मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया

खंडवा l जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. विजय शाह ने बुधवार को खंडवा जिले में गत दिवस हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किसानों के खेतों में जाकर निरीक्षण किया। मंत्री डा. शाह ने ग्राम देवल्दी में श्री राधेश्याम, श्रीमती लता बाई एवं सड़ियापानी में संतोष राजपूत के खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों को हुये नुकसान के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी। डॉ. शाह ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ, उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने की कार्रवाई करें। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को राहत राशि का भुगतान तत्परता से करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरसूद श्री मुकेश काशिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।