उपार्जित गेहूं भंडारण के लिये गोदामों की सूची जारी

जबलपुर l रबी विपण्न वर्ष 2023-24 में उपार्जित गेहूं के भंडारण के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक ने 247 गोदामों की प्राथमिकता अनुसार सूची जारी की गई है। उक्त सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में देखी जा सकती है। साथ ही इस सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति है तो वह लिखित आपत्ति जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में 29 मार्च को शाम 6 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।