भोपाल l स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज भोपाल मंडी में स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर DMI भोपाल के सहायक विपणन सलाहकार श्री अक्षय याकूब तथा उनका समस्त स्टाफ, मंडी बोर्ड के चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे, सहायक संचालक योगेश नागले ,मंडी समिति भोपाल के सचिव श्री राधिका प्रसाद गुप्ता, ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरीश ज्ञानचंदानी ,किसान भाई, व्यापारी भाई , हम्माल, तलावटी भाई तथा मंडी का समस्त अमला उपस्थित रहा।इस अवसर पर मंडी में संलग्न सफाई मित्रों का स्वागत सम्मान भी किया गया तथा उपस्थित जनमानस से व्यापक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की अपील तथा शपथ भी दिलाई गई।