सतना l आज इफको और जिला सहकारी बैंक ,सहकारिता विभाग की तरफ से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल स्पार्क इन मैं किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको राज्य विपणन प्रबंधक डॉक्टर डी के सोलंकी जी रहे।। कार्यक्रम मैं उप महाप्रबंधक डॉक्टर देवेंद्र सिंह , उपायुक्त सतना के श्री प्रभाकरण प्रकाश , जिला सहकारी बैंक के सी ई ओ   एस सी गुप्ता    , जिला सहकारी बैंक के विपणन अधिकारी आशीष मिश्रा जी,कृषि विभाग से एडी ए राम सिंह बागड़ी,जिला विपणन अधिकारी मार्क फेड सतना श्री मति नेहा प्रकाश तिवारी ,साथ मैं जिला शाखा बैंक के सभी शाखा प्रबंधक ,मार्क फेड के गोदाम प्रभारी,सहकारी निरीक्षक समेत 60 से अधिक प्रतिभागी की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक डॉक्टर डी के सोलंकी ने सहकारिता के विकास मैं इफको के योगदान को साझा करते हुए कहा कि कृषक के विकास के बिना सहकार से समृद्धि अधूरी है। कृषक कम खर्चा कर ,संतुलित उर्वरक का उपयोग मैं जैव उर्वरक ,जल विलेय उर्वरक ,सागरिका और इफको नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे मैं विस्तार से बताया ।। डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने सभी सहकारी बंधुओ का मिलकर प्रयास किया गया जिससे जनपद मैं नैनो उर्वरक कृषकों के बीच प्रदर्शन ,कृषक गोष्ठी के माध्यम से जागरूक करने की सलाह दी।।
कृषि विभाग के राम सिंह बागड़ी ने संतुलित उर्वरक प्रयोग , हरी खाद ढैचा और दलहनी फसलों के उपयोग कर ,प्रदर्शन,,नवीन तकनीक का उपयोग से कृषकों को अधिक उत्पादन और कम खर्च के तरीके के बारे मैं बताया।। जिला सहकारी बैंक के सी ई ओ एस सी गुप्ता ने भारत सरकार के सहकार से समृद्धि के तहत बहुउद्देशीय कार्यों तथा सहकारी के व्यवसाय के विविधीकरण सी एस सी,जन औषधियां, पेट्रोल डीजल कार्य ,को सहकारी समिति करने से समिति आर्थिक रूप से समृद्धि होगी।
उपायुक्त श्री प्रभाकर प्रकाश जी एलन सभी समितियों को कृषि निवेश,उर्वरक व्यवसाय और समिति के कार्यों को कृषक हित मैं किए जाने का आह्वान किया ।। कार्यक्रम मैं इफको सतना के क्षेत्रा अधिकारी राजेश कुमार मौर्य द्वारा कृषि ,किसान और सहकारिता विकास मैं इफको द्वारा किए जा रहे कार्यों ,भारत सरकार के उर्वरक मैं नैनो उर्वरकों के प्रयोग और उपयोगिता बारे मैं बताया ,जिससे कृषक कम खर्च मैं अधिक फसल उत्पादन के उपाय के बारे मैं चर्चा की ।। जिला सतना मैं उर्वरक की उपलब्धता ,वितरण व्यवस्था ,अग्रिम भंडारण योजना के बारे मैं अवगत कराया तथा राज्य विपणन प्रबंधक से पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता को बनाए रखने  के लिए इफको राज्य विपणन प्रबंधक महोदय से आग्रह की।। कार्यक्रम मैं वर्ष 2024 में  अधिक नैनो उर्वरक वितरण करने वाले केंद्र मार्क गोदाम सिविल लाइन के श्री वीरेंद अहिरवार और सहकारी समिति भूमकहर बी पैक्स के प्रबंधक संपत कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन इफको क्षेत्रीय प्रबंधक सतना राजेश कुमार मौर्य ने किया तथा सभी अतिथियों को प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।।इफको सतना राजेश कुमार मौर्य ।।