समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में जिले की नम्बर वन रैंक बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

  कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सभी जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सभी स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के लिए भूमि की उपलब्धता के साथ ही शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर तक सभी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित ‍किया जाए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वच्छता मित्रों का हेल्थ चेकअप कराया जाए तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान पखवाड़े के तहत सभी गतिविधियां निर्धारित तिथी और समय पर आयोजित किए जाएं। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण किया जाए।

  कलेक्टर श्री सिंह ने उचित मूल्य राशन दुकानों के लिए खाद्यान्न सामग्री का समय पर उठाव करने तथा हितग्राहियों को वितरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में खाद की उपलब्धता तथा अग्रिम भंडारण के निर्देश दिए।  बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ  श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूतश्री आनंद सिंह राजावत एसडीएम श्री जमील खानश्री तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह  सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

 अजीम प्रेमजी स्कालरशिप के लिए अधिक से अधिक छात्राओं से आवेदन कराएं

 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रारंभ की जा रही है। स्कॉलरशिप के तहत जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने के लिए 30 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की अधिक से अधिक छात्राएं इस योजना का लाभ ले पाएं इसके लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा डिग्री कालेजों के प्राचार्यों कों इसके लिए बेवसाईट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर अधिक से अधिक छात्राओं का पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को 10 वी शासकीय स्कूल से नियमित तथा 12 वी शासकीय स्कूल से नियमित य ओपन माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।   

 सड़क दुर्घटना में यथाशीघ्र अर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं - 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में दो प्रकार से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें वाहन ज्ञात होने पर तथा वाहन अज्ञात होने पर। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना में वाहन ज्ञात होने पर मृत्यु की स्थिति में 15 हजार और गंभीर घायल होने की स्थिति में सात हजार पांच सौ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वाहन अज्ञान होने पर हिट एण्ड रन मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।  इसमें प्रकरण में आरोपी अज्ञात होता है। योजनान्तर्गत पीड़ित के घायल होने की स्थिति में 50 हजार रुपये तथा मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

 

 

वनाधिकार पट्टाधरियों किसानों के केसीसी बनाने के दिए निर्देश

 

 

      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाधिकार पट्टेधारी  किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों की केसीसी बनाई जाए ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। उन्होंने वनग्राम से राजस्व ग्राम, वन व्यवस्थापन तथा वनाधिकार सामुदायिक दावे की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए।

 

अनुकंपा नियुक्ति एवं सेवानिवृत्ति की समय पर करें कार्यवाही

 

         बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित न रहें। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की कार्यवाही 06 माह पूर्व प्रारंभ कर दी जाए, ताकि सेवा निवृत्ति के दिन शासकीय सेवकों को सभी स्वत्वों का भुगतान मिल सके। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के मामले में वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नियुक्ति की जानी तो नियुक्ति का प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को अग्रेषित करें। उन्होंने कोषालय अधिकारी को निेर्देश दिए कि पेंशन प्रकरणों के आवेदन में जो भी कमियां हो वह संबंधित विभाग या शासकीय सेवक को एक बार में ही बताएं।