कृषको के दल कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु हुआ रवाना

बड़वानी / राज्य पोषित योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य के बाहर (पांच दिवसीय) कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिले के 30 कृषकों के दल को श्रीमति गीता चौहान, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला बड़वानी एवं श्री विक्रम चौहान, जिला महामंत्री एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दल प्रभारी श्री मानसिंग सेहरे के द्वारा कृषकों को भ्रमण के लिए बड़वानी से कृषि विज्ञान केन्द्र धुले, जैन हिल्स जलगांव, NHRDF नासिक एवं महात्मा फूले कृषि विश्वविद्यालय राहुरी में उद्यानिकी की हाईटेक खेती, टिश्यू कल्चर कैला, प्याज भण्डारण तकनीकी, पॉली/शेडनेट हाउस में सब्जियों एवं फुलों की खेती एवं प्रसंस्करण इकाई का अवलोकल कर जानकारी प्राप्त करेंगे।