जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली 126 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में नैनो यूरिया व डीएपी के प्रचार प्रसार के उद्देश्य को लेकर इफको बालाघाट द्वारा शुक्रवार को मिनी साउंड सिस्टम बैंक मुख्यालय को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर श्री वैदिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर जब बैंक मुख्यालय को इफको नैनो यूरिया, डीएपी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मिनी साउंड सिस्टम प्रदाय किया गया है। इसी तारतम्य में बैंक सीईओ श्री पटले ने बताया कि इफको द्वारा समिति स्तर पर नैनो यूरिया प्रदाय किया जा रहा है जिसका विक्रय किया जा रहा है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए यह मिनी साउंड सिस्टम कारगर साबित होगा। इसका उपयोग समिति और शाखाओं में होने वाले कार्यक्रमों में किया जावेगा। इस दौरान डीडीए श्री खोब्रागड़े ने कहा कि जिले में इफको नैनो यूरिया, डीएपी की ओर किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इस अवसर पर बैंक सीईओ आरसी पटले, डीडीए राजेश खोबरागढ़े, इफकों क्षेत्रीय अधिकारी वैदिक अगाल प्रबंधक लेखा पी जोशी, फील्‍ड अधिकारी राजेश नागपुरे उपस्थित रहे।