सीहोर l नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अंतर्गत जिला सीहोर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र मै. अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी,  सीहोर पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, आंचलिक प्रबंधक,  भोपाल द्वारा की गयी| प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय- भोपाल श्री अशोक खाखा द्वारा मंच संचालन करते हुए कम्पनी एवं कम्पनी के विभिन्न उत्पादों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी| 
श्री पंकज विजयवर्गीय जी, राज्य प्रबंधक, मध्य प्रदेश द्वारा किसानों को डी.बी.टी. के महत्व एवं इस योजना के संचालन के बारे में विस्तृत जाकारी दी गयी| कृषि विज्ञान केन्द्र, इछावर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. धर्मेन्द्र पटेल जी ने मृदा परीक्षण का महत्व, नेनो यूरिया के महत्व एवं उपयोग विधि, संतुलित उर्वरकों के उपयोग एवं उन्नत नवीन कृषि पद्धतियों और किसानों को इसके लाभ के बारे में  विस्तार पूर्वक जानकरी दी तथा दलहन एवं सब्जियों की खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी|
 श्री विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक (कृषि सेवाएं) महोदय द्वारा फसलो में अनुसंशित संतुलित उर्वरकों की मात्रा के उपयोग एवं मृदा जांच पर प्रकाश डाला गया, तथा कृषि आदान की कम लागत के लिए विभिन्न फसलों में उर्वरक उपयोग के समय की चर्चा भी की गयी। 
आंचलिक प्रबंधक महोदय द्वारा कंपनी की राष्टीय स्तर की क्रियायों की विस्तृत जानकारी दी गयी| साथ ही जीवन मूल्यों, सद-विचार, कार्य जीवन संतुलन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी|
इस कार्यक्रम में कुल 68 प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया गया किसानों की अपनी खेती संबंधित समस्याओं से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी कृषि वैज्ञानिक, कंपनी अधिकारियों दिए गए। कार्यक्रम के अंत मे कृषकों के लिए किसान प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता किसानो को उपहार स्वरुप 5 किलोग्राम  में किसान बेंटोनाईट सल्फर का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला प्रभारी सीहोर भगवान् दास त्यागी जी द्वारा कार्यक्रम मे सहभागी अथितियों, कृषि विशेषज्ञ एवं सभी किसानों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से धन्यवाद देकर किया गया। 
कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन जिला-भोपाल प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार बड़ोतिया भोपाल ने किया गया|