पुलिस ने 24 घंटे में ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अरविंद को कराया मुक्त

मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र के कुम्हारी गांव निवासी अरविंद लोनी का सोमवार रात अज्ञात लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया जब अरविंद अपने घर के बाहर बैठा था। इस दौरान बोलेरो और दो बाइकों पर सवार करीब 13 लोग गांव पहुंचे और अरविंद को जबरन घर से उठाकर ले गए। अरविंद के चाचा और भाई को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पीछा करना शुरू किया। लेकिन, अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें छोड़ दिया। इसी बीच, कुछ ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे पुलिस को अन्य आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में मदद मिली।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अमरपाटन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने अरविंद लोनी को सोमवार रात करीब 10 बजे सकुशल बरामद कर लिया, जिससे क्षेत्रवासियों में राहत की लहर दौड़ गई। फिलहाल, पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।